IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खत्म हो चुका है। इस मैच में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बोर्ड पर 188 रन लगाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 6 ओवरों से पहले ही अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन केएल राहुल की शानदार पारी के दम पर टीम इंडिया ने जीत हासिल की। इसी के साथ राहुल ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने वालों का मुंह भी बंद कर दिया है।
राहुल को लेकर बदले इस दिग्गज के ख्याल
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने इस सीरीज के शुरू होने से पहले केएल राहुल को टीम से बाहर करने की खूब जिद की। वेंकटेश ने राहुल को टीम से बाहर कराने के लिए सोशल मीडिया पर जमकर आवाज उठाई। लेकिन जैसे ही केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में नाबाद 75 रनों की शानदार पारी खेली तो उनके सुर पूरी तरह बदल गए। वेंकटेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दबाव में बेहतरीन संयम और केएल राहुल की शानदार पारी। रवींद्र जडेजा का शानदार समर्थन और भारत के लिए अच्छी जीत।
Excellent composure under pressure and a brilliant innings by KL Rahul.
Top knock. Great support by Ravindra Jadeja and a good win for India.#INDvAUS pic.twitter.com/tCs74rBiLP— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) March 17, 2023
वसीम जाफर और आकाश चोपड़ा ने भी किए ट्वीट
वेंकटेश प्रसाद के अलावा वसीम जाफर और आकाश चोपड़ा ने भी रवींद्र जडेजा और केएल राहुल की शानदार पारी की जमकर तारीफ की। जाफर ने लिखा कि दबाव में इन दोनों से शानदार खेल जागरूकता और संयम दिखाया। बहुत बढ़िया। वहीं आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल का नाम लिए बिना उनकी जमकर तारीफ कर दी।
Superb game awareness and composure from these two under pressure. Well played @klrahul & @imjadeja 👏🏽👏🏽 #INDvAUS pic.twitter.com/JbglgYacsb
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) March 17, 2023
Tough pitch to bat on. For a change, pacers had a more significant say in India. Job well done in the end. Well played, 🇮🇳 #IndvAus #AakashVani
— Aakash Chopra (@cricketaakash) March 17, 2023
टीम इंडिया की शानदार जीत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 188 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने इस टारगेट को 5 विकेट खोकर 39.5 ओवर में ही चेज कर लिया। इस मैच में केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक लगाया।
वहीं पहली पारी में भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रन बनाने नहीं दिया और एक के बाद एक ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट झटक लिए। मोहम्मद सिराज ने भी 3 विकेट लिए और रवींद्र जडेजा ने भी 2, वहीं हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को एक सफलता हाथ लगी। ऑस्ट्रेलिया की ओर ने कोई भी बल्लेबाज कुछ खास न कर सका।
सभी ध्यान दें:- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी साथ ही साथ Sarkari Result, Admit Card और Admission के लिए जारी सूचना सबसे पहले मैं आप सब तक अपने इस Website Ssresult.com के माध्यम से पहुंचाते रहेंगे।
Note:- मैं उम्मीद करता हूं, यह आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा और उपयोगी साबित हुआ होगा इसलिए अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर जरूर करें।
🙏 ,,,आपका बहुत-बहुत धन्यवाद,,, 🙏
अगर आप हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जोड़ते हैं तो आपको पल-पल का अपडेट मिलता रहेगा इसलिए आप नीचे दिए गए लिंक से अभी ज्वाइन करें। यहां पर आप सवाल भी पूछ सकते हैं।
Join All Latest Update |
For Telegram | For Twitter |
For Website | For YouTube |