Join WhatsApp Group Join Now

Join Telegram Channel Join Now

Rupay Card भारत का घरेलू कार्ड है। इसे NPCI ने 2012 में लॉन्च किया था। RuPay vs Visa vs MasterCard

ख़ास बातें

  • Rupay Card भारत का घरेलू कार्ड है।
  • Visa Card और MasterCard विदेशी कंपनियों के कार्ड हैं।
  • तीनों तरह के कार्ड पेमेंट गेटवे के रूप में काम करते हैं। 
Visa Card और MasterCard विदेशी कंपनियों के कार्ड हैं जो कि पेमेंट गेटवे के रूप में काम करते हैं।
Visa Card और MasterCard विदेशी कंपनियों के कार्ड हैं जो कि पेमेंट गेटवे के रूप में काम करते हैं।

बैंक एटीएम (ATM) में आपने अक्सर लोगों को डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते देखा होगा। डिजिटल और कैशलेस पेमेंट के ज़माने में आजकल लगभग हर शख्स के पास डेबिट या क्रेडिट कार्ड होता है जो कि उनकी बैंक की ओर से जारी किया जाता है। अगर आपने कभी गौर किया हो तो इन कार्ड्स पर RuPay, Visa या MasterCard छपा होता है।

आपके मन में भी सवाल आता होगा कि प्रत्येक बैंक के कार्ड पर इनमें से कोई न कोई शब्द जरूर लिखा होता है। आखिर क्या फर्क है RuPay, Visa और MasterCard में? हम आपको बता रहे हैं।

सबसे पहले आप ये जान लें कि आप जिस कार्ड को एटीएम मशीन में डालते हैं, वह एक पेमेंट गेटवे के रूप में काम करता है। यानि कि एटीएम सर्विस शुरू होने से पहले लोग बैंक की शाखा में जाते थे, फिर फॉर्म भरकर पैसा निकाला या जमा किया जाता था।

इस सब में बहुत अधिक समय और मानव श्रम लगता था। उसके बाद ATM कार्ड आए। इन कार्ड्स की मदद से आप एटीएम में जाकर कुछ ही मिनट में पैसा निकालने, जमा करने, अकाउंट बैलेंस चेक करने जैसे काम आसानी से कर पाते हैं। यानि कि ये आपके और बैंक के बीच में ट्रांजैक्शन का जरिया बनते हैं। इनको प्लास्टिक मनी भी कहा जाता है।

चाहे आप किसी भी बैंक का कार्ड उठाकर देख लें, आपको इस पर Rupay, Visa या MasterCard लिखा दिखाई देगा। ये अलग अलग पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर हैं। इनमें Rupay भारत का अपना पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर है जबकि Visa और MasterCard विदेशी पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर हैं, लेकिन काम तीनों का एक ही है- पेमेंट की सुविधा उपलब्ध करवाना।

Join WhatsApp Group Join Now

Join Telegram Channel Join Now

RuPay Card क्या होता है?

Rupay Card भारत का घरेलू कार्ड है। इसे NPCI ने 2012 में लॉन्च किया था। जिस तरह से किसी बैंक के एटीएम कार्ड पर Visa या MasterCard लिखा होता है, ऐसे ही आपने किसी कार्ड पर Rupay भी लिखा देखा होगा। Visa या MasterCard विदेशी कंपनियों के कार्ड के रूप में जाने जाते हैं जबकि Rupay भारतीय कार्ड के रूप में जाना जाता है। ये ठीक वैसे ही काम करता है जैसे Visa या MasterCard काम करते हैं। भारतीय कार्ड होने के चलते इसमें कमीशन भी कम लगता है।

Visa Card और MasterCard क्या है?

Visa Card और MasterCard विदेशी कंपनियों के कार्ड हैं जो कि पेमेंट गेटवे के रूप में काम करते हैं। यह दुनियाभर के अधिकतर बैंकों को अपने कार्ड के जरिए पेमेंट की सुविधा देता है। चूंकि ये दोनों इंटरनेशल कार्ड हैं इसलिए इनसे पेमेंट कहीं भी जल्दी से हो जाती है और आसानी से हो जाती है। ये हर जगह मान्य होते हैं।

विदेशी कंपनी होने के चलते इनके माध्यम से जो ट्रांजैक्शन होते हैं उसके लिए डेटा प्रोसेसिंग और वेरिफिकेशन इन कंपनियों के सर्वर पर होती है जिससे इसमें टाइम लगता है। Rupay कार्ड भारतीय सर्वर पर प्रोसेसिंग और वेरिफिकेशन करता है इसलिए उसमें ट्रांजैक्शन जल्दी प्रोसेस हो जाता है।

NPCIClick Here
Join TelegramClick Here
Official WebsiteGoogle India

सभी ध्यान दें:- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी साथ ही साथ Sarkari Result, Admit Card और Admission के लिए जारी सूचना सबसे पहले मैं आप सब तक अपने इस Website Googleindia.org के माध्यम से पहुंचाते रहेंगे।

Note:- मैं उम्मीद करता हूं, यह आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा और उपयोगी साबित हुआ होगा इसलिए अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर जरूर करें।

,,,आपका बहुत-बहुत धन्यवाद,,,

अगर आप हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जोड़ते हैं तो आपको पल-पल का अपडेट मिलता रहेगा इसलिए आप नीचे दिए गए लिंक से अभी ज्वाइन करें। यहां पर आप सवाल भी पूछ सकते हैं।

Join Us Social Media

For TelegramFor Twitter
Facebook Instagram
For WebsiteFor YouTube

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *